पिछले साल ईद के मौके पर हरियाणा के मेवाल जिले में गोमांस को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसे ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में डीजीपी द्वारा ईद के मौके पर बिरयानी पुलिसिंग चलाने के निर्देश दिए हैं। इस बिरयानी पुलिसिंग के जरिए पुलिस की टीमें मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में गोमांस की बिक्री पर नजर रखेंगी।
पुलिस को आशंका है कि पिछले साल की तरह गोमांस को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसा हो सकती है इसलिए डीजीपी ने सभी एसपी को गोमांस की बिक्री पर निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हरियाणा गोसेवा आयोग द्वारा डीजीपी को इस संबंध में पत्र लिखा गया था।
गोसेवा आयोग को लगता है कि रमजान के खत्म होते ही ईद के मौके पर गोमास की बिक्री हो सकती है। गोमांस की बिक्री को रोकने के लिए गोसेवा आयोग ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। एनबीटी के अनुसार आयोग के अध्यक्ष भानी राम मंगला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर इस संबंध में विशेष ध्यान रखने की बात कही है।
मंगला ने पत्र में लिखा है कि हरियाणा में गोमांस बिक्री पर कड़ा नियम बनाया गया है और राज्य में गोमांस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। मंगला ने कहा कि गोमांस की बिक्री पर रोक लगाने वाला अभियान केवल ईद के मौके पर ही नहीं चलाया जा रहा है इसे आगे भी इसी प्रकार जारी रखा जाएगा।