मुम्बई : मुम्बई में आयोजित नगर निकाय के रोल-आउट कार्यक्रम में शिवसेना और भाजपा के कार्यकर्ताओं एक दूसरे के भिड़ गए। दोनों कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे कि खिलाफ नारे लगाने लगे।
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और वित्त एवं योजना मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बीएमसी मुख्यालय में मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान “मोदी, मोदी” के नारे लगाए, जिसके तुरंत बाद शिवसेना “चोर है, चार है” के नारे लगाने लगे।
इस मामले में शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जब भाजपा कॉरपोरेटर ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के खिलाफ नारे लगाए, तब उन्होंने उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। हालांकि इस समारोह का आयोजन बीएमसी को 600 करोड़ रुपये के चेक के सौंपने के लिए किया गया था। कार्यक्रम में मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेववार और बीएमसी आयुक्त अजय मेहता भी उपस्थित थे।