नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव करीब हैं और इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर नजर आए हैं। इन पोस्टरों को हालांकि, नगर निगम ने हटा दिया है लेकिन इन पर सियासत शुरू हो चुकी है। रॉबर्ट वाड्रा की आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेशी भी होने वाली है।
इसी को लेकर भाजपा ने भी रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘दिल्ली में अपराधियों के पोस्टर लगे हैं और दोनों अपराधी जेल के बाहर हैं। रॉबर्ट वाड्रा के पास लंदन में 8-9 प्रॉपर्टी है जो उन्होंने डिफेंस डील में मिलने वाली दलाली से खरीदा है।’
संबित पात्रा ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दो अपराधियों के पोस्टर लगे हैं। दोनों जमानत पर बाहर हैं। इनमें से एक पर नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप हैं वहीं दूसरे रॉबर्ट वाड्रा है जिनसे आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगा।’