बीजेपी के सवाल पर समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने जवाब दिया है। राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा है कि, ‘बीजेपी की सोच इतनी संकीर्ण क्यों है? यह किसी की निजी जिंदगी से जुड़ा है। अगर उस दिन किसी की सुहागरात होती, तो वे कहते कि ‘ये सुहागरात क्यों मना रहा है?’
समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि बीजेपी की सोच इतनी संकीर्ण क्यों है। लोगों की निजी जिंदगी होती है। अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी लोगों के सुहागरात पर भी सवाल खड़े कर सकती है।
दरअसल गुजरात और विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद राहुल गांधी के फिल्म देखने पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे। चुनाव के नतीजे सोमवार को आए और इसके दूसरे दिन यानि मंगलवार को राहुल गांधी कुछ मित्रों के साथ हॉलीवुड फिल्म स्टार वार्स देखने गए थे।
बीजेपी के सवाल पर समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने जवाब दिया है। राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा है कि, ‘बीजेपी की सोच इतनी संकीर्ण क्यों है? यह किसी की निजी जिंदगी से जुड़ा है। अगर उस दिन किसी की सुहागरात होती, तो वे कहते कि ‘ये सुहागरात क्यों मना रहा है?’
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का सोशल मीडिया ट्वीटर पर मजाक उड़ाते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष को फिल्म देखने की बजाए मीडिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करनी चाहिए।