बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आर-पार की ठनी है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं चूक रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक कर्नाटक में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है। बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘बच्चा’ कहकर संबोधित किया है। येदियुरप्पा ने बुधवार (21 फरवरी) को कहा- ”कर्नाटक में उस बच्चे (राहुल गांधी) को लाया गया, हम जानते हैं कि हम 150 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे।” येदियुरप्पा ने राहुल गांधी का मजाक अपने एक चुनावी कैंपेन में उड़ाया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव इसी साल अप्रैल और मई में होंगे। इस दौरान राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़े जाएंगे। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2018 को खत्म हो रहा है। बीएस येदियुरप्पा पूर्व में भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में वह कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष और सीएम उम्मीदवार हैं।
बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों राज्य में बीजेपी की परिवर्तन रैली के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएस येदियुरप्पा को किसान का बेटा बताया था। पीएम ने कहा था कि उनकी सरकार में किसानों के हित प्राथमिकता में हैं, इसलिए इससे अच्छा क्या हो सकता है कि एक किसाना का बेटा राज्य का मुख्यमंत्री बने। पीएम मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार और मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर जमकर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री की रैली से पहले डिग्री गाउन पहने कुछ युवकों रैली मैदान से पहले पकौड़े बेंचकर उस बात का विरोध दर्ज कराया था जिसमें टीवी साक्षात्कार के दौरान पीएम ने कहा था कि अगर स्टूडियो के बाहर कोई शख्स पकौड़े बेचकर शाम को 300 रुपये कमाकर घर ले जाता है तो क्या उसे रोजगार में नहीं गिना जाना चाहिए। हालांकि प्रदर्शनकारियों की सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया था।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच भी ट्विटर पर जुबानी जंग देखी गई। एक रैली के दौरान अमित शाह ने सिद्धारमैया को भ्रष्टाचार का पर्याय बताया था, उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार का मतलब सिद्धारमैया और सिद्धारमैया का मतलब भ्रष्टाचार हो गया है। इस पर सिद्धारमैया ने पलटवार करते हुए अमित शाह और बीएस येदियुरप्पा को जेल जाने के दिनों की याद दिला दी थी।