230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 165 विधायक हैं। वहीं, शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्री हैं। वहीं, मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 26 पर भाजपा का कब्जा है।
पीएम का फरमान
प्रधानमंत्री ने पार्टी की संसदीय दल की बैठक में सभी भाजपा सांसदों-विधायकों से अपने खातों की जानाकारी देने का निर्देश दिए है। संसद भवन में हुई बैठक में सांसदों-विधायकों को निर्देशित किया गया है कि वो 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक की खातों की जानकारी दें। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सभी के खातों का ब्योरा जमा करने को कहा है।