नई दिल्ली:यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की लोकसभा में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, आजम खान ने गुरुवार को लोकसभा में पीठासीन अधिकारी के तौर पर स्पीकर की कुर्सी पर बैठी बिहार के शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी। आजम खान ने कहा था, ‘आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं।’ आजम के इस बयान पर रमा देवी ने आपत्ति जताई और लोकसभा की कार्यवाही से इस टिप्पणी को हटा दिया। इसके बाद आजम खान कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं। वहीं, आजम खान की टिप्पणी को लेकर भाजपा के एक नेता ने विवादित बयान देते हुए उनका सिर काटने की मांग कर दी है।
यूपी के अमरोहा में भारतीय जनता पार्टी के नेता आफताफ आडवाणी ने आजम खान की टिप्पणी पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘महिला सांसद रमा देवी पर आजम खान की टिप्पणी निंदनीय है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और भारत सरकार से निवेदन करना चाहते हैं कि आजम खान का सिर काट दिया जाए और संसद के दरवाजे से लटका कर छोड़ दिया जाए। इससे आजम खान और असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों को पता चलेगा कि महिलाओं का अपमान करने पर क्या अंजाम होता है। महिलाओं का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। पहले जया प्रदा और अब एक महिला सांसद पर उन्होंने अभद्र टिप्पणी की है। यह बहुत बेहूदा बयान है।’
आफताब आडवाणी ने आगे कहा, ‘मैंने पहले भी यह कहा था कि ये बुड्ढा पागल हो चुका है। अब एक पागल कुत्ते की उसे मार देना जरूरी है। वो हमारे देश के लिए बहुत नुकसानदायक हो चुका है। वह हमारे देश का माहौल खराब कर रहा है। उसके कारण महिलाओं को अपमान का सामना करना पड़ता है। हर रोज उनकी टिप्पणियों से महिलाओं का सम्मान गिर रहा है, जो देश के लिए ठीक नहीं है।’ आफताब आडवाणी यूपी में भारतीय जनता पार्टी में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। गौरतलब है कि आजम खान के बयान को लेकर लोकसभा में भी गुरुवार को काफी हंगामा हुआ था।
लोकसभा में आजम खान के बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनको अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। इस पर आजम ने कहा कि वह मेरी बहन जैसी हैं, माफी किसी बात की मांगनी चाहिए। आजम खान ने यहां तक कह दिया कि अगर मेरा बयान महिला विरोधी है, या इसमें कुछ गलत है तो मैं अभी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं। वहीं, सपा सांसद अखिलेश यादव ने सदन में आजम खान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने चेयर के लिए कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा है। ये लोग (भाजपा के सांसद) बेवजह उंगलियां उठा रहे हैं। अखिलेश यादव ने स्पीकर ओम बिड़ला से कहा कि अगर आजम खान के शब्द असंसदीय हैं तो आप रिकॉर्ड से निकाल दीजिए। स्पीकर ने इस पर कहा कि सदस्यों को पहले ही सदन की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। एक बार कुछ कह दिया जाता है तो वो पब्लिक में चला जाता है।