गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ विवादित बयान दिया है। भाजपा के इस वरिष्ठ नेता ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही अपना निशाना बनाया।
गिरिराज ने पीएम पर आतंकियों का समर्थन करने के साथ ही सेना को गाली देने की भी बात कही।
हालांकि, लगता है कि इस वीडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री की जबान फिसल गई है। इस वीडियो में भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज कह रहे हैं, ‘ ये आज से नहीं जब से मोदी जी की सरकार बनी, मोदी जी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी। लेकिन मोदी जी ने, पूरे देश में पहले विस्फोट होता था, अब कश्मीर के तीन और ढाई जिलों में घुसेड़ दिया है।’
यह पहली बार नहीं है कि गिरिराज सिंह ने कोई विवादित बयान दिया हो। भाजपा के इस फायरब्रांड नेता और विवादों का पुराना नाता है।
हाल ही में इन्होंने एक चुनावी सभा के दौरान देश के मुसलमानों को चेतावनी थी दी। गिरिराज ने कहा था कि यदि मुस्लिम समाज को कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो उन लोगों को इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा।
गिरिराज के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था। अमित शाह के साथ इस कार्यक्रम में गिरिराज ने कहा था, कुछ लोग बिहार की धरती को रक्तरंजित करना चाहते हैं। वे लोग सांप्रदायिक आग फैलाना चाह रहे हैं लेकिन भाजपा जब तक है बिहार में न बिहार में होगा और न बेगूसराय की धरती पर ऐसा होने देंगे।
हालांकि, गिरिराज सिंह के इस बयान से उनके सहयोगी दलों ने बिल्कुल पल्ला झाड़ लिया था। जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा था कि चुनाव आयोग के इस संबंध में संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने कहा था कि ऐसे बयान देने वालों की उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया जाना चाहिए।
वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने गिरिराज सिंह का नाम नहीं लेते हुए कहा था कि लोजपा ऐसी भाषा का बिल्कुल समर्थन नहीं करती है।
गिरिराज सिंह इससे पहले बुर्के की आड़ में बोगस वोटिंग होने की बात भी कह चुके हैं। उन्होंने मतदान के दौरान बुर्का पहनने पर रोक लगाने की भी मांग की थी।