इंदौर – हनी ट्रैप मामले मे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। हनी ट्रैप मामले मे खुद का नाम आने पर भड़के बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कहा मेरे पास खबर है कि उसमें पत्रकार शामिल है 3 – 4 पत्रकारों के नाम भी मेरे पास हैं पत्रकारों ने इसमें मध्यस्थता की है लेकिन मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं।
इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए दिग्विजय सिंह के आरोपो पर कहा में भी उनके ऊपर उंगली उठा सकता हूँ। इस मामले को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल नही करना चाहिए,हनी ट्रैप मामले से मध्यप्रदेश की छवि खराब हुई है सरकार को इसकी जांच सीबीआई से कराना चाहिए।
हनी ट्रैप मामले में मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ये मामला मध्यप्रदेश की राजनीति पर काला दाग है।
मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा नेताओं के इस मामले में संलिप्त होने के बयान पर उन्होंने कहा कि इशारों में कोई भी किसी का नाम ले सकता है। मेरे पास भी कुछ नाम है। लेकिन जब तक जांच पूरी ना हो जाए नाम लेना गलत है। मेरे पास भी कुछ पत्रकारों के नाम आए हैं जो हनी ट्रैप में मध्यस्थता कराते थे। लेकिन में आरोप नहीं लगा रहा हूं।