खंडवा : चुनाव नजदीक आते ही अब राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार प्रसार के लिए समाज के अलग अलग वर्गों को साधना शुरू कर दिया है। खण्डवा में भाजपा से जुड़े कुनबी समाज के युवाओं ने सरकार की योजनाओं का आभार मानने के लिए शिवाभार साइकिल यात्रा निकाली। ये यात्रा खण्डवा से भोपाल तक जाएगी । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खण्डवा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान भी इस यात्रा में शामिल हुए । उन्होंने कुछ दूर तक यात्रा में शामिल युवाओं के साथ साईकिल भी चलाई। बुरहानपुर में पार्टी के अंदर गुटबाजी के लेकर श्री चौहान ने ये कहकर टाल दिया।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कुनबी पटेल समाज के कार्यक्रम में सायकल चलाकर शिवाभार साइकिल यात्रा को रवाना किया । यह यात्रा गांव गांव जाएगी और किसानों मजदूरों को बताएगी की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों ओर मज़दूरो के लिए कौन कौन सी योजनाएं चलाई है । चौहान ने कहा कि कुनबी पटेल समाज की साइकिल शिवाभार यात्रा निकाल रही है यह यात्रा खण्डवा से भोपाल तक जाएगी । नंद कुमार ने समाज की तारीफ करते हुए कुनबी पटेल समाज खेतिहर समाज है । धरतीपुत्र समाज है । मीडिया से बात करते हुए कहा मध्यप्रदेश का किसान मुख्यमंत्री जी के साथ है । मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिससे समाज का हर वर्ग जुड़ा है । बुरहानपुर में पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी पर उन्होंने बात से साफ तौर पर इंकार या इकरार नहीं किया। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि वे अभी कुनबी समाज के आयोजन में आए है इसलिए इसे यहीं तक सिमित रखता रखें । आप को बता दे पिछले दिनों बुरहानपुर के एक कार्यक्रम में महापौर के नाम काटे जाने से पार्टी के अंदर की राजनीति गरमा गई थी। इस आयोजन में खण्डवा विधायक देवेंद्र वर्मा , खण्डवा महापौर सुभाष कोठारी ओर पंधाना विधायक योगिता बोरकर भी हिस्सा लिया ।
@निशात सिद्दीकी