झारखंड के लातेहार में भाजपा नेता राजधानी प्रसाद यादव गुंडई सामने आई है। राजधानी यादव जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबियूस बाखला को सरेराह थप्पड़ जड़ दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिला परिवहन पदाधिकारी बाखला समाहरणालय परिसर में राजधानी प्रसाद की गाड़ी में लगी उनकी नेम प्लेट हटवा रहे थे कि तभी पीछे से राजधानी तनतनाते हुए आए और आव देखा न ताव और दनादन अधिकारी को थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया।
जब बाखला भाजपा नेता की गाड़ी से उनका नेम प्लेट हटवा रहे थे तभी उनके किसी कार्यकर्ता ने इसकी सूचना यादव को दे दी उसके बाद राजधानी ने ये शर्मनाक हरकत कर दी। बौखलाए राजधानी की इस हरकत के बाद डीटीओ बाखला भी अपने बचाव में उनसे भिड़ गए।
लोगों के बीच-बचाव के बाद दोनों को अलग किया गया उसके बाद यादव ने डीटीओ से पूछा कि आपने 20 सूत्री उपाध्यक्ष के वाहन से बिना पूछे या नोटिस दिए नंबर प्लेट क्यूं उतारा? इसपर डीटीओ बाखला ने कहा कि अखबार में सभी के लिए नोटिस जारी किया गया था आपने क्यों नहीं पढ़ा..इसके बाद दोनों के बीच बहस फिर बढ़ गई और यादव ने कहा कि क्या दुनिया अखबार से चल रही है?
भाजपाई नेता इससे पहले भी अधिकारी से मारपीट कर चुके हैं
राजधानी यादव और डीटीओ के बीच लड़ाई का मामला थाने तक पहुंच गया है। डीटीओ ने राजधानी के खिलाफ सदर थाने में जिला 20 सूत्री के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद राजधानी को विशेष जज के सामने पेश किया गया, अदालत ने यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वैसे ये पहली बार नहीं है कि किसी भाजपाई नेता ने किसी अधिकारी के साथ मारपीट की हो। इससे पहले भी तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन के कार्यकाल में डीटीओ बाखला और पूर्व जिला अध्यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव के बीच भी नोंक-झोंक हुई थी। उस समय भी डीटीओ ने भाजपा नेताओं को सड़क किनारे खड़े वाहन को हटाने के लिए कहा था और इसपर भाजपा नेता डीटीओ से भिड़ गए थे।