सिलावट कांग्रेस से भाजपा में आए हैं। वे अपनी तीस साल की राजनीति में इन्हीं नेताओं के खिलाफ बोलते रहे हैं। उज्जैन में विकास दुबे की गिरफ्तारी और आज उसके एनकाउंटर पर पूछे सवाल पर उन्होंने अपनी पार्टी भाजपा के नेताओं को कलंक बता दिया।
तुलसी सिलावट की तब जुबान फिसल गई जब उनसे विकास दुबे के मामले में सवाल किया गया।
तुलसी सिलावट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान को समाज का कलंक बताया। जब तुलसी सिलावट खुद बीजेपी के नेता हैं।
तुलसी सिलावट ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है। माना जाता है कि सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास और करीबी और विश्वसनीय नेताओं में से एक हैं। शायद तुलसी सिलावट भूल गए थे कि अब वे कांग्रेस के नहीं बीजेपी के नेता हैं।
इंदौर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सिलावट विकास दुबे एनकाउंटर के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को समाज के लिए कलंक बता दिया।