नीमच- डबोक थानाक्षेत्र में गुरुवार रात को नाकेबंदी तोड़ भाग रहे भाजपा नेता के वाहन पर पुलिस ने फायरिंग की। बाद में वाहन से 75 किग्रा. डोडा चूरा जब्त किया। खुद के नाम व नम्बर प्लेट वाले वाहन के आगे नीमच भाजपा जिला परिषद बोर्ड सदस्य एवं कृषि समिति अध्यक्ष दिनेश परिहार एवं उसका साथी राकेश काटे अन्य वाहन से पायलेटिंग कर रहे थे। पुलिस ने भाजपा नेता व उसके साथी को मौके से गिरफ्तार किया। जबकि नाकेबंदी तोड़कर भागते वाहन के चालक की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
इससे पहले नाकेबंदी एवं पुलिस जांच के बीच नीमच निवासी भाजपा नेता दिनेश परिहार के वाहन चालक ने नाकेबंदी तोड़ भागने की कोशिश की। यह देख पुलिस ने आननफानन में फायरिंग कर वाहन के पिछले टायर को निशाना बनाया। इसके बाद वाहन आगे जाकर रूक गया।
जबकि वाहनचालक अरविंद तिवारी मौके से भाग छूटा। डबोक सीआई वीरेंद्रसिंह हाड़ा ने बताया कि भाजपा नेता दिनेश परिहार एवं उसका साथी राकेश काटे (मराठी) आगे एक अन्य वाहन में पीछे चल रहे डोडाचूरा वाले वाहन की पायलेटिंग कर रहे थे।
यहां नाकेबंदी के दौरान भाजपा नेता के वाहन की तलाशी ली जा रही थी तब ही मार्ग पर लगे जाम के बीच पद सहित पहचान लिखी नम्बर प्लेट वाली भाजपा नेता का वाहन भी वहां पहुंचा। नाकेबंदी देख वाहन के चालक ने नाकेबंदी तोड़ भागने की कोशिश की । इस बीच उसे रोकने के चक्कर में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग के बाद ड्राइवर गाड़ी रोक भाग छूटा। आरोपित की तलाश सहित अन्य मामलों को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में जमा करा दिया है।
रिपोर्ट:- प्रमोद जैन