भोपाल : बीजेपी विधायक कैलाश चावला ने नीमच (मनासा) में कुएं सूखने के बाद भी किसानों को मिल रहे भारी भरकम बिल का मामला सदन में उठाया। ऊर्जा मंत्री पारस जैन को चावला ने नसीहत दी कि हर चीज कानून से नहीं चलती। मानवीय आधार पर कुछ फैसले लिए जाते हैं। स्पीकर डॉ. सीतासरन शर्मा ने भी इस पर सहमति दी।
चावला ने गुरुवार को विधानसभा में नीमच जिले में किसानों पर विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किए करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले साल सिंहस्थ के कारण सभी अधिकारी वहां ड्यूटी पर लगे थे।
जिला योजना समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि पंचायतें किसानों के कुएं से पानी के टैंकर भरकर पानी उपलब्ध कराती हैं तो उनके खिलाफ बिजली कंपनी कोई प्रकरण नहीं बनाएंगी।
चावला ने बताया कि मगर बिजली कंपनी ने पंचायतों व किसानों को लाखों रुपए के बिल थमा दिए। ऐसे दो उदारण उन्होंने सदन में अपने पास मौजूद होने की जानकारी दी।
ऊर्जा मंत्री जैन ने कहा कि जिनके अवैध कनेक्शन थे, उन्हें बिल दिए हैं। अगर वैध कनेक्शन वालों को भी ऐसे बिल मिले हैं तो वे उसकी जांच कराएंगे।