विधायक के घर के बाहर मुफ्त में अनाज लेने के लिए कम से कम सौ लोग एकत्रित हुए थे जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें तितर बितर किया।
महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भाजपा के विधायक ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है।
भाजपा विधायक दादाराव केचे ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर लोगों में अनाज बांटा। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग उनके घर के बाहर जमा हो गए।
सब डिविजनल अधिकारी हरीश धार्मिक ने कहा कि विधायक दादाराव केचे पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक ने बंद के दौरान प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी।
विधायक के घर के बाहर मुफ्त में अनाज लेने के लिए कम से कम सौ लोग एकत्रित हुए थे जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें तितर बितर किया।
विधायक ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी और यह उनके खिलाफ विपक्षी दलों की राजनीतिक साजिश है।