धार: भाजपा विधायक नीना वर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया। नीना वर्मा को मिली बड़ी राहत। इंदौर हाई कोर्ट ने किया था याचिका पर चुनाव शून्य घोषित। धार के सुरेशचंद्र भंडारी ने लगाई थी याचिका। चार वर्ष तक चला था न्यायालय में प्रकरण।
भाजपा विधायक नीना-विक्रम वर्मा को आज सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है, वर्मा के विरूद्व हाईकोर्ट इंदौर द्वारा निर्वाचन शून्य घोषित किया गया था। जिसको लेकर नीना वर्मा के अभिभाषक द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन प्रस्तुत किया, इस पर ही कोर्ट द्वारा स्टे दिया गया है।
अब नीना वर्मा धार विधायक बनी रहेंगी। वहीं स्टे मिलने की जानकारी जैसे ही भाजपा समर्थकों को मिली, वैसे ही बधाई देने का क्रम शुरू हुआ। अब से कुछ देर पहले समर्थक जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां पर समर्थकों ने फटाके फोड़ कर पार्टी जिंदाबाद व विधायक जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान संभागीय सह मीडिया प्रभारी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सन्नी रिन, सांसद प्रतिनिधि आशीष गोयल, पूर्व पार्षद अनिता म्हाले, कुसुम राठौर, कालीचरण सोनवनिया, विपिन राठौर सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।
इससे पहले साल 2012 में भी बालमुकुंद गौतम की याचिका पर कोर्ट ने नीना वर्ना का चुनाव शून्य घोषित किया था।
@साबिर खान