मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जोमैटो मामले पर एक बड़ा ही अजीबोगरीब बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि “जो लोग भी इस मुद्दे को उठा रहे हैं, वो मूर्ख हैं। लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर उन्हें भड़का रहे हैं। खाने का कोई धर्म नहीं होता है, लेकिन खाने की शुद्धी जरूर होती है।”
गौरतलब हो कि जबलपुर के अमित शुक्ल ने जब जोमैटो एप से खाना बुक किया तो मुस्लिम बॉय खाना डिलीवर करने पहुंचा। तब उसने डिलीवरी बॉय का धर्म पूछकर खाना वापस लौटा दिया था।
इतना ही नहीं अमित शुक्ल ने जिस ट्विटर हैंडल से जोमैटो को ट्वीट किया था। उसकी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी अपने ट्विवर अकाउंट पर शेयर कर दिया था।
अमित शुक्ल ने सावन का महीना चलने का हवाला देकर मुस्लिम डिलीवरी बॉय से खाने लेने से मना कर दिया था। अमित ने ऑर्डर कैंसिल कर जोमैटो से रिफंड की मांग की थी, लेकिन जोमैटो ने पैसे रिफंड करने से साफ मना कर दिया।
बाद में जोमैटो ने भी अमित को करारा जवाब दिया था। बहरहाल, अब मामले में पुलिस ने अमित के खिलाफ एहतियातन कार्रवाई शुरू कर दी है।