यूपी के मुज़फ्फरनगर के खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी ने एक बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान से आए हिंदू सरणार्थियों को अपनी विधानसभा क्षेत्र में मकान बनाकर देंगे और उन्हें भारत की नागरिकता मिलने पर यहां बसाएंगे।
दरअसल शनिवार को दिल्ली से आए दो परिवारों के पांच पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी, बीजेपी विधायक विक्रम सैनी से उनके गांव कवाल स्थित उनके आवास पर मिले। जहां इन लोगों ने पाकिस्तान में खुद पर हुए अत्याचारों से बीजेपी विधायक को अवगत कराया।
इस दौरान विधायक विक्रम सैनी और उनकी पत्नी ने इन सरणार्थियों को शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। तो वहीं विधायक ने मीडिया के माध्यम से 25 शरणार्थी परिवारों को अपनी विधानसभा क्षेत्र में मकान बनाकर यहां बसाने का ऐलान किया है।
वहीं प्रियंका गांधी पर अपनी भड़ास निकलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकना आता है।
विक्रम सैनी ने कहा कि तथाकथित हिन्दू ,मुस्लिम, कांग्रेसी, सपा और ओवैसी जैसे अगर उन्हें अगर यहां डर लगता है तो पाकिस्तान में भी सीएए जैसा कोई कानून बनाया जाए तो ये वहां चले जाएं।
उन्होंने कहा कि वहां से हिन्दू, सिख, ईसाई और पारसी अगर भारत आते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं। मीडिया से बात करते हुए बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि 25 परिवारों को हम घर बनाकर देंगे।
सीएए के बाद अब इन्हें यहां की नागरिकता भी मिल ही जाएगी। हम अपनी विधानसभा में इनको घर बनाकर देंगे। हम कम से कम 100 परिवारों को बसाएंगे।
आगे उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण को वहां नहीं जाना चाहिए था। वो कुछ बोली भी नहीं और बवाल हो गया। ऐसे मंच पर जाने वाले लोगों का विरोध करना चाहिए।
पाकिस्तानी से आए हिन्दू सरणार्थियों ने बताया कि पाकिस्तान की हालत खराब हैं। वहां हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन चल रहा है। अगर वहां किसी की मौत हो जाती है तो अंतिम संस्कार भी नहीं करने देते, शव को दफनाने के लिए कहते हैं। किसी के हाथ में ॐ खुदा हुआ होता है तो कहते है कि इसको मिटाओ, नहीं तो हम मिटा देंगे। भारत सरकार ने जो कानून लागू किया है उससे हमें नया जीवन मिला है। ये समझो कि हमारे वनवास के दिन पूरे हो गए हैं। नये सिरे से जिंदगी शुरू हुई है, हमारे 500 से ज्यादा परिवार है। विधायक ने हमें आश्वाशन दिया कि वो हमें यहां बसाएंगे।