भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के बहराइच से सासंद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
बीजेपी छोड़ने के ऐलान पर सांसद सावित्री बाई ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी समाज को बांटने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि, बीते दिन ही बहराइच से सासंद सावित्रीबाई फुले ने देश भर में चल रहे हनुमान जी की जाति के विवाद में कूदते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के दावे का समर्थन किया था।
सांसद ने कहा था कि हनुमान जी दलित थे। हालांकि उन्होंने योगी के बयान से बढ़कर बोलते हुए कहा कि हनुमान जी मनुवादियों के गुलाम थे।
सावित्रीबाई फुले ने पिछले दिनों ही राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को निशाने पर लिया था। बहराइच की सांसद ने राम मंदिर को देश के तीन प्रतिशत ब्राह्मणों के पैसे कमाने का जरिया बताया था।
उन्होंने कहा था कि, भगवान राम में अगर शक्ति होती तो अयोध्या में राम मंदिर अब तक बन चुका होता।
पिछले महीने ही भाजपा के सांसद हरीश मीणा ने पार्टी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। दौसा से सांसद मीणा ने ‘पंजे’ से पंजा मिलाते हुए कहा था कि, वह बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हुए हैं। हरीश मीणा के बड़े भाई नमोनारायण मीणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।