गोंदिया : गुजरात चुनाव में जुटी भाजपा को महाराष्ट्र से तगड़ा झटका लगा है। गोंदिया लोकसभा सीट से सांसद नाना पटोले ने शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
पटोले का कहना है कि किसानों की समस्याओं को लेकर वे भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों से नाखुश हैं। मालूम हो, महाराष्ट्र के अकोला में किसानों को लेकर प्रदर्शन चल रहे हैं।
भाजपा नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा की अगुवाई में चल रहे इस प्रदर्शन में नाना पटोले ने भी हिस्सा लिया था।
तब कहा था, मोदी को सवाल पसंद नहीं
यह पहला मौका नहीं है जब नाना पटोले ने मोदी के खिलाफ आवाज उठाई हो। इससे पहले उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को बिल्कुल भी पंसद नहीं है कि कोई उनसे सवाल पूछे। अगर कोई उनसे सवाल पूछता है तो वह नाराज हो जाते हैं।
तब पटोले ने कहा था कि भाजपा सांसदों की एक बैठक में जब उन्होंने ओबीसी मंत्रालय और किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाना चाहा तो पीएम मोदी मुझसे नाराज हो गए थे। पीएम ने मुझ गुस्से में चुप हो जाने के लिए कह दिया।