जब से प्रियंका गांधी ने राजनीति में औपचारिक रूप से प्रवेश किया है, तब से उनको लेकर हैरान कर देने वाली टिप्पणियां जारी हैं। अब तक उन पर बीजेपी के कई नेताओं ने अजीब टिप्पणी की हैं।
अब उत्तर प्रदेश के बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रियंका गांधी के पहनावे को लेकर टिप्पणी की है।
प्रियंका गांधी के आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में प्रवेश के संभावित प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर, द्विवेदी ने मीडियाकर्मियों से कहा, मेरे लिए या भाजपा के लिए, प्रियंका गांधी कोई मुद्दा नहीं है। अगर राहुल गांधी असफल हैं, तो प्रियंका भी असफल हैं।
उन्होंने कहा, ‘सभी जानते हैं कि जब प्रियंका गांधी दिल्ली में होती हैं, तो वह जींस और टॉप पहनती हैं, लेकिन जब वह निर्वाचन क्षेत्रों में आती हैं तो साड़ी पहनती हैं और सिंदूर लगाती हैं।’
इससे पहले बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रियंका और राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया था।
उन्होंने कहा था, ‘राम की भूमिका मोदी द्वारा निभाई जा रही है। रावण राहुल गांधी हैं और उन्होंने अपनी बहन को शूर्पणखा की भूमिका में भेजा है।’
उससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी की करीना कपूर और सलमान खान जैसे फिल्मी सितारों से तुलना करते हुए कहा था कि कांग्रेस ‘चॉकलेटी चेहरों’ के बूते अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है।
उन्होंने कहा, ‘अगले लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने के लिये कांग्रेस के पास मजबूत नेता नहीं हैं। इसलिये वह ऐसे चॉकलेटी चेहरों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है।’