गोविंद सिंह ने कहा कि सिंधिया दावा करते हैं कि अवैध उत्खनन के खिलाफ उनका झंडा बुलन्द है। हम उनसे आग्रह करते हैं कि वो झंडा लेकर आएं, हम उनके साथ अवैध उत्खनन रोकने के लिए मैदान में चलेंगे।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की मुलाकात पर कांग्रेस ने तंज कसा।
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने इस मुलाकात पर कहा कि हमें तो इस बात का बड़ा दुख है। कांग्रेस में सिंधिया नेता थे, लोकसभा में उपनेता रहे और आज अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
गोविंद सिंह ने कहा कि इसका मुझे बड़ा दुख है, कम से कम उन्हें इस तरह दर-दर नहीं भटकना चाहिए। सिंधिया के खिलाफ पवैया हमेशा मुखर रहे हैं। उनके विरोध में रहे हैं।
पवैया के साथ-साथ प्रभात झा भी सिंधिया के विरोधी रहे। लेकिन सिंधिया अब बिना बुलाए उनके घर जा रहे हैं, तो कहीं न कहीं कोई स्वार्थ तो होगा ही।
ग्वालियर आए पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने मुरैना में खनन माफिया द्वारा वन अमले पर किए गए हमले के लिए सरकार पर आरोप लगाया।
गोविंद सिंह ने कहा कि अवैध उत्खनन कर रहे माफियाओं को प्रदेश सरकार का संरक्षण है। अवैध उत्खनन रोकने में नाकाम सरकार और मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता अवैध उत्खनन में शामिल हो तो सरकार को कार्रवाई करना चाहिए।
गोविंद सिंह ने कहा कि सिंधिया दावा करते हैं कि अवैध उत्खनन के खिलाफ उनका झंडा बुलन्द है। हम उनसे आग्रह करते हैं कि वो झंडा लेकर आएं, हम उनके साथ अवैध उत्खनन रोकने के लिए मैदान में चलेंगे।
गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि सिंधिया अवैध उत्खनन और माफियाओं के खिलाफ सिर्फ जुबानी बयानबाज़ी करते हैं। कभी मैदान में नहीं आए। अगर सिंधिया जी अपने बयान पर कायम है तो उनको सरकार के जरिए अवैध उत्खनन पर कार्रवाई कराना चाहिए।
प्रदेश में नेतृत्त्व परिवर्तन को लेकर चली खबरों को लेकर गोविंद सिंह ने कहा मैं तो चाहता हूं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया या नरोत्तम मिश्रा सीएम बन जाएं। अगर ग्वालियर चंबल का नेता सीएम बनेगा तो हमारे इलाके का विकास होगा।