उत्तर प्रदेश के एटा से भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने राम मंदिर निर्माण पर बड़ा बयान दिया है।
भाजपा सांसद ने दावा करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में उनके पिता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की भूमिका अहम होगी, जो पूर्व में रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण बहुत जल्दी होगा।
बता दें कि भाजपा सांसद एटा में मंडी समिति द्वारा आयोजित खाद्यान्न व्यापारी समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे।
एटा में मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि मैं समझता हूं कि मंदिर के पक्ष में बहुत जल्दी निर्णय होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 17 अक्टूबर तक इसकी सुनवाई पूरी हो जाएगी।
वहीं रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि अगर रियलिटी शो बिग बॉस में अश्लीलता परोसी जा रही है तो ये बिल्कुल बैन होना चाहिए।
राम मंदिर मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान सभी को करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए निर्णय जरूरी है। सीएम योगी आगे कहते हैं कि सैकड़ों सालों से चल रहे एक विवाद का पटाक्षेप होना चाहिए। जिससे देश के प्रत्येक नागरिक के मन में विश्वास पैदा हो सके।
अयोध्या में आज मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या को खुशखबरी जरूर मिलेगी, लेकिन कोर्ट हमेशा सबूतों के आधार पर फैसला करता है।
साथ ही अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा हम उसे मानने को तैयार हैं। अंसारी ने कहा कि कोर्ट तय करेगा कि फैसला किसके पक्ष में होता है।