नई दिल्ली : बीजेपी ने भोपाल से अपनी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान से दूरी बना ली है। चुनाव आयोग द्वारा बयान का संज्ञान लेने और कांग्रेस द्वारा निशाना साधने के बाद बीजेपी ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने हमेशा हेमंत करकरे को शहीद माना है। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘बीजेपी का स्पष्ट मानना है कि स्वर्गीय हेमंत करकरे आतंकियों से बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। बीजेपी ने हमेशा उन्हें शहीद माना है।’
आपको बता दें कि शुक्रवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने करकरे से कहा था कि तुम्हारा सर्वनाश होगा। इतना ही नहीं, प्रज्ञा ने कहा, ‘वह (करकरे) तमाम सारे प्रश्न करता था। ऐसा क्यों हुआ, वैसा क्यों हुआ?… यह उसकी कुटिलता थी। यह देशद्रोह था, यह धर्मविरुद्ध था।’ इसके बाद IPS असोसिएशन ने साध्वी के बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए शहीदों का सम्मान करने को कहा है।
शुक्रवार शाम में बीजेपी ने बयान जारी कर कहा, ‘जहां तक साध्वी प्रज्ञा के इस संदर्भ (हेमंत करकरे) में बयान का विषय है तो वह उनका निजी बयान है, जो वर्षों तक उन्हें हुई शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण दिया गया होगा।’
इससे पहले कांग्रेस ने शहीद के अपमान का आरोप लगाते हुए मांग की थी कि पीएम मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम से मांग करते हुए कहा कि मुंबई आतंकी हमले से लेकर पुलवामा हमले तक के शहीदों के प्रति अगर जरा सा भी सम्मान है तो प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही की जानी चाहिए।