बता दें, संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। अभी विपक्ष ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन की घुसपैठ का मुद्दा उठाया है। विपक्ष का आरोप है कि चीन लगातार खुराफात कर रहा है और मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी है। इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेसी हंगामा कर रहे हैं और कार्यवाही बाधित हो रही है।
पीएम मोदी के खिलाफ मल्लिकार्जुन खरगे का विवादित बयान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक और विवादित बयान दिया है। गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान रावण से पीएम मोदी की तुलना करने वाले मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राजस्थान के अलवर में कहा, ‘हमने (कांग्रेस) देश को आजादी दिलाई। इंदिरा और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमारी पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी। आपने (भाजपा) क्या किया? क्या आपका कोई कुत्ता देश के लिए मरा? क्या आपके (नरेंद्र मोदी) परिवार के किसी सदस्य ने कोई बलिदान दिया है?’
खरगे ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत-चीन की हाल की झड़प को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र तथ्य छिपा रहा है।