खंडवा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान की छवि ख़राब करने की नियत से खंडवा के एक युवक ने फ़र्ज़ी फेसबुक अकाउंट बना कर आपत्तिजनक पोस्ट डाली। पोस्ट के वाइरल होते है पार्टी से जुड़े लोग सक्रीय हो गए। भाजपा के स्थानीय प्रवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने खंडवा की एनवीडीए कालोनी निवासी एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने खंडवा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। खंडवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया की भाजपा के स्तानीय प्रवक्ता सुनील जैन ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम की फ़र्ज़ी आईडी बनाने की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से फ़र्ज़ी आईडी बनाने वाले को धार दबोचा हैं। एसपी भसीन ने बताया की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की फ़र्ज़ी आईडी से फेसबुक पेज बना कर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गए हैं जिसमे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया हैं । इस मामले में पुलिस ने खंडवा की एनवीडीए के रहने वाले साकेत पिता मोहन स्वरुप दीक्षित की गिरफ्तार कर उस के विरुद्ध साइबर क्राइम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
हालांकि पुलिस ने अभी यह नहीं बता की फेसबुक पोस्ट में किस तरह की आपत्तिजनक बाते लिखी गई है। खंडवा पुलिस का कहना है की जिस सिम से इंटरनेट यूज़ किया गया है वह भी फ़र्ज़ी तरीके से खरीदी गई इस। इस मामले में जाँच कर सिम विक्रेता पर भी कार्यवाही की जायगी।