नई दिल्ली : राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। चित्तौड़गढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त प्रदेश को क्या मिला? 13वें वित्त आयोग में 1,09,242 करोड़ की राशि राजस्थान को मिली जबकि बीजेपी की सरकार ने राजस्थान को 2,63,580 करोड़ रु देने का काम किया और वही कांग्रेस आज पूछ रही है कि बीजेपी ने क्या किया?
शाह ने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने देश पर शासन किया, लेकिन कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार ने 5 साल में 6 करोड़ गरीब माताओं को गैस सिलेंडर पहुंचाया, 2 करोड़ गरीबों को घर दिया, 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। कांग्रेस ने राजस्थान को बीमारू राज्य बनाकर रखा था। उन्होंने कहा कि ये सुंदर सिंह भंडारी और भैरोंसिंह शेखावत की धरती है यहां कांग्रेस का जीतना असंभव है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की चिंता में देश की सुरक्षा को भी ताक पर लगाये हुए है। घुसपैठिये कांग्रेस पार्टी के लिए वोट बैंक हो सकते हैं लेकिन बीजेपी के लिए भारत माता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। राजस्थान के अंदर भाजपा की सरकार अंगद का पांव है जिसे कोई हिला नहीं सकता है। एक ओर पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली जैसी भाजपा खड़ी है और दूसरी ओर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जिसका ना नेता, ना नीति है, ना ही सिद्धांत है।