जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली भारतीय संविधान की अनुच्छेद-370 को समाप्त करना कभी भाजपा का एजेंडा था तो अब वो इस मुद्दे से पलट गई है।
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए कुछ नहीं कर रही है।
अहिर ने कहा कि ‘अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए वर्तमान में सरकार के विचाराधीन कोई प्रस्ताव नहीं है’, अहिर ने अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सवाल पर लोकसभा में एक लिखित उत्तर पढ़ा।
अहिर का जवाब भाजपा सांसद अश्विनी कुमार के एक प्रश्न के लिखित संदर्भ में था, अश्विनी ने पूछा था कि क्या सरकार संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर विचार कर रही है।
बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा ने 2014 के आम चुनावों के अपने घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 को खारिज करने का वादा किया था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता है सरकार अनुच्छेद 370 हटाने के अपने वादे से पीछे हटी है।