खरगोन : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। विभिन्न राज्यों में रैलियां और रोड शो हो रहे हैं।
इस बीच एक चीज यह देखने को मिली है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिस भी राज्य में जाते हैं, वहां के मुद्दों पर कम और केंद्र के मुद्दों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ज्यादा बोलते हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि इन पांच राज्यों के चुनाव लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे हैं।
राहुल गांधी अकसर पीएम मोदी द्वारा 2014 के चुनाव में किए गए वादे याद दिलाते हैं और उसी के इर्द-गिर्द उनको घेरने की कोशिश करते हैं। इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पहुंचे राहुल गांधी ने मंगलवार को खरगोन में रैली की। रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी के नारे ‘अच्छे दिन आएंगे’ के माध्यम से नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
राहुल ने रैली में कहा, ‘पहले नारा था कि ‘अच्छे दिन आएंगे’, अब नारा हो गया है ‘चौकीदार चोर है’, यह कैसे हुआ? हम चार साल में अच्छे दिन आएंगे से चौकीदार चोर है पर कैसे पहुंच गए? यह किसका जादू है? यह नरेंद्र मोदी जी का जादू है।’
‘सूट-बूट और लूट की सरकार’
राहुल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने पीएम मोदी पर और तीखे हमले किए। राहुल ने कहा, ‘पहले नारा था कि अच्छे दिन आएंगे। मोदी जी कहते थे- अच्छे दिन, तो जनता कहती थी- आएंगे। फिर सूट बूट की सरकार की सरकार आई। उसके बाद ‘सूट बूट झूठ की सरकार’ आई और अब नारा है- सूट बूट झूठ और लूट की सरकार।’
राहुल ने इंदौर को मुंबई के जितना महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, ‘इंदौर मुंबई से कम नहीं है। अमेरिका जाइए और किसी से भी 4-5 भारतीय शहरों के नाम पूछिए। वे बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई का नाम लेंगे। इंदौर का नाम क्यों नहीं है?
पांच साल बाद आप अमेरिका जाएंगे तो इस लिस्ट में इंदौर का भी नाम होगा। कांग्रेस काम करेगी और आपको दिखाएगी। ऐसा ही भोपाल के लिए भी होगा।’