लखनऊ- कैराना में लोगों के पलायन की खबरों से घिरे यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला किया है। अखिलेश ने कहा भाजपा के लोग इतने बेइमान हैं कि इस मुद्दे पर बेवजह का झूठ फैला रहे हैं, वो विकास के मामले में हमारा मुकाबला नहीं कर सकते तो लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को मथुरा के बवाल में शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा करते हुए कहा कि हम ऐसे मुद्दों पर कभी राजनीति नहीं करते, दूसरी पार्टियों को भी नहीं करनी चाहिए।
मथुरा में जो जो लोग दोषी हैं उन्हें हर हाल में सजा दी जाएगी। इस सवाल पर कि मथुरा में बवालियों को आश्रय देने की सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं, तो उनका कहना था कि सरकार की मंशा कभी गलत नहीं रही न ही किसी को गलत तरीके से आश्रय दिया गया है।
कैराना विवाद: भाजपा झूठ फैला रही है- अखिलेश यादव
BJP spreading lies on Hindus being driven out of Kairana: UP CM Akhilesh Yadav