पेट्रोल-डीजल पर वैट में पांच प्रतिशत की वृद्धि करने के कांग्रेस सरकार के फैसले का भाजपा विरोध करेगी। भाजपा ने आरोप लगाया है कि वैट में वृद्धि से राज्य में पेट्रोल और डीजल देश में सबसे महंगा हो गया है।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट में पांच प्रतिशत की वृद्धि किए जाने के फैसले का हम प्रदेशव्यापी विरोध करेंगे। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र के वादे के खिलाफ जाकर की है।
वहीं, मप्र पेट्रोल पम्प ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि वे इस बढ़ोतरी के विरोध में पेट्रोल पम्प बंद कर आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं।
भार्गव ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह के विदेश यात्रा से वापस आने के बाद पार्टी जल्द ही राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा बनाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस ‘वचन पत्र” के आधार पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, वह वचन पत्र नहीं बल्कि ‘कपट पत्र” था।
उसने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का वादा किया था पर कांग्रेस ने वादे के विपरीत अब पेट्रोल-डीजल पर वैट में पांच फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। प्रदेश में इससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
मप्र पेट्रोल पंप ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि वैट में बढ़ोतरी के विरोध में पेट्रोल पम्प बंद कर आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं। चार-पांच दिन बाद उनके जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद इस पर निर्णय किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बढ़ोतरी के साथ ही भोपाल में डीजल की कीमत 3.13 रुपए तथा पेट्रोल की कीमत 3.24 प्रति लीटर बढ़ गई है।
सिंह ने दावा किया कि पड़ोसी राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम मध्य प्रदेश से कम हैं।