कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद से इस्ताफा देने की पेशकश की है। कांग्रेस नेता व सांसद ज्योतिरादित्य ने कहा कि अगर भाजपा साबित कर दे कि वे दलित विरोधी है तो वह संसद से इस्तीफा दे देंगे।
सांसद ज्योतिरादित्य ने बीजेपी के दो सांसदों द्वारा उनके खिलाफ की गई दलित विरोधी टिप्पणी पर सार्वजनिक तौर पर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की।
मध्यप्रदेश के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा के दो सांसद वीरेंद्र कुमार और मनोहर उट्वल के खिलाफ सदन में एक विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया है।
सिंधिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद उन्हें बदनाम करने के लिए बयान दे रहे हैं। सिंधिया ने उन पर लगाए गए आरोपों के दावों को साबित करने की भी चुनौती दी है।
इससे पहले उन्होंने भाजपा के मध्य प्रदेश के प्रमुख नंदकुमार सिंह चौहान को कानूनी नोटिस भी जारी किया था।
मालूम हो कि भाजपा ने आरोप लगाया था कि हाल ही में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के एक अस्पताल भवन का उद्घाटन करने गए।
भाजपा का आरोप है कि उनके उद्घाटन से पहले अस्पताल को गंगा जल से धोया गया।
भाजपा नेताओं का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया कि ज्योतिरादित्य से पहले भाजपा के दलित नेता अस्पताल का दौरा कर चुके थे। सिंधिया पर भाजपा ने दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है।