रायबरेलीः सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली को परिवार वाद से मुक्ति दिलाई जाएगी। यह काम बीजेपी करेगी। आज यहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज की तारीफ की वहीं मक्का मस्जिद मामले में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। आज यहां रायबरेली में मौका था परिवर्तन संकल्प रैली कl, मंच पर अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित दर्जनभर मंत्री और पदाधिकारी मौजूद थे l
आज यहां कांग्रेस के नेता एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए l योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए अमित शाह ने कहा कि योगीजी की सरकार बनने के बाद गुंडे यूपी से पलायन कर रहे हैं। पहले यूपी के किसानों के उत्पादों की खरीद नहीं होती थी। जब से बीजेपी की सरकार बनी है, सरकार की मदद से किसानों को उनकी फसल का उचित कीमत मिल रही है। सड़कों को गड्डामुक्त किया गया। किसानों के कर्ज को माफ किया। डिफेंस कोरिडोर बनाकर रोजगार के अनेक अवसर प्रदान किए गए। 14 करोड़ माताओं को गैस कनेक्शन, सात करोड़ परिवारों को शौचालय दिया गया।
अमित शाह ने कहा कि देश का किसान फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने से परेशान रहता था लेकिन मोदी सरकार ने लागत मूल्य का डेढ़ गुणा कीमत देने का प्रावधान किया।
अमित शाह ने कहा कि रायबरेली को आदर्श संसदीय सीट बनाया जाएगा। भगवा आतंकवाद कहने के मुद्दे पर कंाग्रेस को जमकर लताड़ा। अमित शाह ने कहा कि मक्का मस्जिद के चारों आरोपियों को बरी कर दिया। रायबरेली की भूमि से राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि पी चिदंबरम जैसे नेताओं ने इसमें भगवा आतंकवाद का हाथ कहा था। इस पर आपको देश से माफी मांगनी चाहिए। वोट बैंक के खातिर हिन्दुओं को बदनाम किया गया। अभी चार दिन हो गए लेकिन मांफी नहीं मांगी। जहां आप जाओगे जनता आप से पूछेगी। सत्य को कोई छिपा नहीं सकता है। आप भी नहीं राहुल बाबा।
अमित शाह ने कहा कि रायबरेली को एक माॅडर्न जिला बनाएगी योगी सरकार। 2019 में इससे भी ज्यादा बहुमत से नरेंद्र मोदी पीएम बनने जा रहे हैं। देश की 20 सरकारें चल रही है। 15 मई को एक और राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। चार साल बाद योगी जी यूपी को देश का सबसे खुशहाल राज्य बनाकर जनता के पास जाएंगे।
@शाश्वत तिवारी