बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया को हाल ही में ‘एंग्रीज पुरस्कार’ से नवाजा गया। हालांकि, उन्हें अच्छे कारणों की वजह से गुस्सा होने के लिए यह पुरस्कार मिला। दरअसल, नेहा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध से खफा थीं।
उन्होंने कहा कि, यह गुस्सा होने वाली बात ही है, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होने के बावजूद, हम अभी भी अपने मन की बात करने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं।”
नेहा ने कहा, “मुझे गुस्सा इस बात से आता है कि, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा होने के बावजूद, हमें इस तथ्य के साथ रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है कि हम अभी भी अपने मन की बात कहने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। हमारे असपास की परिस्थितियां, अभिव्यक्ति की आजादी में बाधक हैं।”
नेहा की आने वाली फिल्म ‘द एंग्री बर्ड’ की टीम ने उन्हें यह विशेष पुरस्कार दिया।
पुरस्कार लेते समय पूर्व सुंदरी ने कहा, “यह मुझे हमेशा याद दिलाता रहेगा कि चाहे कोई भी हालात हो, कभी अपनी आवाज को दबाने मत दो। मुझे यह जानकर खुशी होगी कि सभी को यह बात समझ आ जाए। मुझे उम्मीद है कि, एक दिन समय आएगा, जब मैं बिना किसी बाधा के अपने मन की बात कहूंगी।”
एंग्रीज पुरस्कार सबसे पहले सोनाक्षी सिन्हा और उसके बाद रेडियो जॉकी मलिस्का को मिल चुका है।