मुंबई – 4 बजे हाईकोर्ट ने सलमान की जमानत पर विचार किया और सलमान खान को दो दिन की जमानत दे दी । अदालत ने सलमान खान को सभी मामलों में दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुनाई है। सलमान खान को कोर्ट से आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा।
इससे पहले कोर्ट ने उन्हें गैर इरादतन हत्या का दोषी मानते हुए कहा था कि सलमान खान ड्राइविंग के दौरान नशे में थे और खुद गाड़ी चला रहे थे। उनके पास लाइसेंस भी नहीं था।
सेशंस कोर्ट के फैसला सुनाने के तुरंत बाद सलमान के वकीलों ने हाईकोर्ट में अपील की है। सलमान के वकील ने हाईकोर्ट में अर्जेंट मेंशन की अर्जी दी है जिसकी सुनवाई शुरू हो चुकी है। यहां पर हरीश साल्वे केस की वकालत करेंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि 10 मई से गर्मी की छुट्टियां हो जाएंगी और कोर्ट बंद हो जाएंगे। ऐसे में सलमान के वकील इससे पहले उन्हें जमानत दिलाना चाहते हैं।
इस बीच फैसले की कॉपी आने तक सलमान खान कोर्ट रूम में ही थे उसके बाद उन्हें फिंगर प्रिंट्स और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाएंगे। उसके बाद उन्हें ऑर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा।