चंडीगढ़ – के शाहबाद कस्बे में बुधवार को रेल पटरियों पर विस्फोटक पदार्थ पाए जाने के बाद यहां कुछ रेलगाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया। हालांकि बाद में इन्हें बहाल कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों की नजर रेल पटरियों पर रखे विस्फोटक पदार्थ पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। स्थानीय प्रशासन ने सेना से बम निरोधक विशेषज्ञों की मदद मांगी, जिसके बाद विस्फोटक पदार्थ को पटरियों से हटाया गया।
इस पूरे घटनाक्रम में जिन रेलगाड़ियों को रोका गया, उनमें कालका-दिल्ली शताब्दी, दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब और अन्य स्थानीय सवारी गाड़ियां शामिल हैं। कुछ देर बाद इस मार्ग पर रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल कर दिया गया। मामले की छानबीन की जा रही है। कई कोणों से इस घटना की जांच कर रहे हैं। – एजेंसी