खंडवा के संजय नगर में सोहन राठौर नाम के एक शख्स को सट्टा लिखते गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सुचना पर जब संजय नगर में आरोपी के घर दबिश दी तो मौके से आरोपी को मोबाईल पर सट्टा लेते अपने गिरफ्त में लिया। पुलिस को आरोपी के पास से नगद 80 हजार छः सौ रूपये और दो मोबाईल मिले। जब मोबाईल की तलाशी ली गई तो खुद पुलिस के होश भी उठ गए। मोबाईल रिकॉडिंग के मुताबिक सट्टा खाईवाल एक दिन में 20 से 25 लाख का सट्टा उतरता था। खंडवा : खंडवा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं। खंडवा के पदमनगर थाना क्षेत्र में एक सट्टा खाईवाल लाखों रूपये का सट्टा लेते धराया है। सट्टा खाईवाल के पास से नगद 80 हजार रूपये सहित लगभग 25 लाख तक की मोबाईल खाईवाली पकड़ाई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सट्टा खाईवाल को सलाखों के पीछे डाल दिया हैं।
खंडवा के संजय नगर में सोहन राठौर नाम के एक शख्स को सट्टा लिखते गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सुचना पर जब संजय नगर में आरोपी के घर दबिश दी तो मौके से आरोपी को मोबाईल पर सट्टा लेते अपने गिरफ्त में लिया। पुलिस को आरोपी के पास से नगद 80 हजार छः सौ रूपये और दो मोबाईल मिले। जब मोबाईल की तलाशी ली गई तो खुद पुलिस के होश भी उठ गए। मोबाईल रिकॉडिंग के मुताबिक सट्टा खाईवाल एक दिन में 20 से 25 लाख का सट्टा उतरता था। खंडवा सीएसपी ललित गठरे ने बताया की पिछले 10 दिन से पदम् नगर थाने की पुलिस टीम आरोपी सोहन राठौर पर नजर राखी हुई थी। आरोपी मोबाईल से सट्टा लेता था। जिसे वह रिकॉड कर लेता था। आरोपी के मोबाईल में सभी कॉल रिकॉड हैं। सीएसपी ने कहा की हमारी साइबर टीम सभी कॉल्स की जाँच कर रही हैं।
पुलिस जब मोबाईल में कॉल डिटेल खांखल रही थी इस दौरान भी लगातार सट्टा लिखवाने वालों के फोन आते रहे।