प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा पहुंचेंगे और मेट्रो स्टेशन के अलावा जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह मीडिया से भी रूबरू हो सकते हैं और कि नोएडा के किसी भी प्रोजेक्ट या गांव का मुआयना भी कर सकते हैं। इसको लेकर प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक तैयारी में लगे रहे।
25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद वह एमिटी यूनिवर्सिटी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के आने से पहले शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बागपत में सभा को संबोधित करने के बाद 2:55 बजे बॉटेनिकल गार्डन पर हेलिकाप्टर से उतरेंगे।
मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद सीएम कार से एमिटी पहुंचेंगे और आला अधिकारियों के साथ प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बाद में मीडिया से रूबरू होकर 4:40 बजे फिर बॉटेनिकल गार्डन पहुंचकर वहां से लौट जाने का कार्यक्रम है।
काले कपड़े वालों को रोका जाएगा
अधिकारिक सूत्रों की मानें तो नोएडा में किसान और निवेशकों के अलावा कुछ अन्य लोग भी परेशान हैं इसलिए सीएम के कार्यक्रम में जाने वाले ऐसे लोगों पर नजर रहेगी जिनके पास काले रंग के कपड़े हैं और जिसे उतारा जा सकता है।
अधिकारियों की मानें तो सचेत किया जा रहा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति काले रंग का कपड़ा पहनकर आए तो उसे दूर रखा जाए।