बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में तीन बम धमाकों में 34 लोगों की मौत हो गई है और 136 से ज्यादा घायल हैं। दो धमाके जावेंटेम एयरपोर्ट पर हुए, जिसमें 14 की मौत और 91 घायल हुए हैं। तीसरा धमाका मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुआ। इसमें 20 की मौत और 55 लोग घायल हुए हैं। आतंकी संगठन ISIS ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि मोदी को अगले हफ्ते ब्रसेल्स ही आना है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को भारत-यूरोपीय संघ के सम्मेलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है ! यहीं से चार दिन पहले पेरिस हमले का मेन सस्पेक्ट सालाह अब्देस्लाम अरेस्ट हुआ था।
वहीँ यहाँ पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने लोगों से अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की है! स्कूली बच्चों से स्कूल में ही रहने की और कर्मचारियों को दफ़्तर ना छोड़ने की सलाह दी गई है ! इससे पहले पिछले साल नवंबर में हुए पेरिस हमलों के बाद ब्रसेल्स में इस तरह का माहौल देखा गया था ! बेल्जियम के जिहादी विश्लेषक पीटर वैन ऑस्टिएन के मुताबिक ब्रसेल्स सीरियल धमाकों में इस्लामिक स्टेट की छाप देखी जा सकती है !
भारतीय विदेश मंत्रालयय ने बेल्जियम में भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार सुबह हुए सीरियल बम धमाकों में कम से कम 23 लोगों के मारे जाने की खबर है। इन धमाकों में हालांकि किसी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दिल्ली में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेल्जियम में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। स्वरूप ने कहा कि मुसीबत में फंसे लोग भारतीय मिशन के आपातकालीन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं।
ये हेल्पलाइन नंबर्स हैं-
+32-26409140
+32-26451850 (PABX) & +32-476748575 (mobile)
आपको बता दें आज मंगलवार सुबह बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के ज़ैवेनटेम हवाई अड्डे पर दो धमाके हुए ! धमाकों के घंटे भर बाद माएलबीक मेट्रो स्टेशन पर भी एक धमाका हुआ ! बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने बताया कि एयरपोर्ट पर हुआ धमाका एक आत्मघाती हमला था ! अधिकारियों के मुताबिक़ एयरपोर्ट में 11 लोगों की मौत और 81 घायल हो गए हैं ! जबकि मेट्रो स्टेशन में 15 लोगों के मारे जाने की और 55 के घायल होने की ख़बर है ! मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है !
जेट एयरवेज़ का एक विमान भी उस समय ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर था ! जेट ने बताया कि इन धमाकों में उसके दो क्रू मेंबर्स घायल हुए हैं ! ख़बरों के अनुसार डिपार्चर वाले एरिया में अमरीकन एयरलाइंस के काउंटर के क़रीब धमाके हुए हैं ! हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और सुरक्षाकर्मी वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं ! माएलबीक मेट्रो स्टेशन को धमाके के फ़ौरन बाद बंद कर दिया गया है !
ये धमाके पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए चरमपंथी हमले के एक हमलावर सालेह अब्देसलाम के बेल्जियम में गिरफ़्तारी के सिर्फ़ चार दिनों बाद हुए हैं ! एक समाचार एजेंसी ने कहा है कि धमाके से पहले फ़ायरिंग भी हुई थी और अरबी भाषा में कुछ लोग बोलते हुए सुने गए थे !
[एजेंसी ]