नई दिल्ली – दिल्ली में बीएसएफ का चार्टेड प्लेन क्रैश होने से 2 लोगों की मौत हो गयी। ये विमान दिल्ली से रांची जा रहा था। इसमें बीएसएफ के अधिकारी सवार थे।
दिल्ली फायर ब्रिगेड के सूत्रों के मुताबिक विमान हादसा सेक्टर -8 द्वारका के पास बगडोला गांव में हुआ। हादसे की वजह विमान में तकनीकी खामी को बताया जा रहा है।
बीएसएफ सुपरकिंग एयरक्राफ्ट चार्टेड विमान में बीएसएफ अधिकारियों और इंजिनीयरों के मौजूद होने की खबर सामने आई है। बीएसएफ के डीजी डी के पाठक ने चार्टेड विमान हादसे की पुष्टि की है।
फिलहाल मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर बिग्रेड की 15 गाड़ियां मौजूद बतायी जा रही है। चार्टेड प्लेन में सवार 8 लोग घायल हैं, जबकि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट के आसपास हुआ। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ करने के बाद विमान में खामी नजर आई।
जिसके 5 मिनट बाद विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ। फिलहाल भारी संख्या में दमकल कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।