जम्मू- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने रविवार को जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे एक सुरक्षा चौकी में अपने सहयोगी को चाकू घोंप दिया और फिर हल्की मशीनगन (एलएमजी) के साथ फरार हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “बिहार के दरभंगा निवासी बीएसएफ जवान राजीव रंजन ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के कनाचक क्षेत्र स्थित बेली अजमत चौकी में जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ निवासी एक अन्य जवान रघुबीर सिंह पर चाकू से हमला कर दिया।”
अधिकारी ने बताया, “इसके बाद राजीव रंजन एलएमजी और दस कारतूसों के साथ फरार हो गया। दोनों ही जवान बीएसएफ की 89 बटालियन से हैं।”
अधिकारी का कहना है कि राजीव रंजन 21 जुलाई से अवकाश पर था।
अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि वह 21 जुलाई को अपने घर के लिए रवाना नहीं हुआ, बल्कि अपने सहयोगी पर हमला करने और एलएमजी के साथ फरार होने के लिए वह चौकी छोड़कर छिपा रहा।”
उन्होंने बताया, “घायल जवान को अस्पताल ले जाया गाय है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।”
फरार जवान की तलाश के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पड़ोसी राज्य पंजाब की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। [एजेंसी]
फरार बीएसएफ जवान की तलाश के लिए हाई अलर्ट घोषित
BSF jawan stabs colleague, flees with weapon in Jammu and Kashmir