भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्रबंधक प्रशिक्षुओं के खाली पदों को भरने के लिए योग्य युवाओं से आवेदन पत्र मंगाए हैं। विज्ञापित पदों की कुल संख्या 200 है, जिसमें सामान्य वर्ग के 104 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 53 पद, एससी वर्ग के 29 पद और एसटी वर्ग के 14 पद शामिल हैं।
विज्ञापित पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक और एमबीए डिग्री का होना आवश्यक है। आवेदन करने से पूर्व आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी आयु 30 वर्ष से अधिक न हो।
आयु की गणना 01 अगस्त, 2015 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
विज्ञापित पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित वेबसाइट पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन 25 मई, 2015 से शुरू होगी।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून, 2015 निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे।
आवेदक का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। परीक्षा का आयोजन 09 अगस्त, 2015 को किया जाएगा। आवेदन करने के लिए या किसी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.bsnl.co.in या www.externalexam.bsnl.co पर लॉग ऑन करें।