BSNL हर साल रिपब्लिक डे और इंडिपेंडेंस डे के मौके कई बड़े तोहफे देती है। इसी कड़ी में इस साल कंपनी ने रिपब्लिक डे ऑफर तहत एक खास प्लान को कुछ हफ्ते पहले अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। बढ़ते कम्पीटीशन को देखते हुए BSNL ने ये नया प्लान पेश किया है। इस प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेटा बेनिफिट ऑफर कर रही है। BSNL के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 398 रुपये है।
BSNL हर साल रिपब्लिक डे और इंडिपेंडेंस डे के मौके कई बड़े तोहफे देती है। इसी कड़ी में इस साल कंपनी ने रिपब्लिक डे ऑफर तहत एक खास प्लान को कुछ हफ्ते पहले अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। बढ़ते कम्पीटीशन को देखते हुए BSNL ने ये नया प्लान पेश किया है। इस प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेटा बेनिफिट ऑफर कर रही है। BSNL के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 398 रुपये है।
398 रुपये वाला प्लान के साथ मिलेंगे ये फायदे – इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (Unlimited Voice Call) और डेटा (Unlimited Data) की सुविधा दी जा रही है। इसका मतलब है कि प्लान में किसी प्रकार की FUP लिमिट नहीं दी गई है। ग्राहक इस प्लान में जितना चाहें उतना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं।
वॉइस कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स के अलावा यूजर्स हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री भेज सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में प्रीमियम नंबर्स, इंटरनैशनल नंबर्स, IN नंबर्स पर आउटगोइंड कॉल या एसएमएस के लिए स्टैंडर्ड चार्ज देना होगा। यह प्लान देश के सभी टेलिकॉम सर्किल में रिचार्ज के लिए उपलब्ध होगा।
फुल टॉक BSNL के प्लान्स – बीएसएनएल गणतंत्र दिवस 2021 ऑफर के तहत इन प्लान्स के साथ फुल टॉक टाइम दे रहा है। बीएसएनएल के बहुत सारे टॉपअप हैं जो जिनके साथ ग्राहकों को फुल टॉक टाइम मिलता है। इस लिस्ट में 120 रुपये, 150 रुपये, 200 रुपये, 220 रुपये, 300 रुपये, 500 रुपये, 550 रुपये, 1,000 रुपये, 1100 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 5000 रुपये और 6,000 रुपये के प्लान शामिल हैं। बता दें कि इन सभी प्लान की वैलिडिटी अलग-अलग रखी गई है।