मुंबई : बजट 2019 से ठीक पहले शेयर बाजार में तेजी दिखने को मिल रहे है। कारोबार में सेंसेक्स 151.44 अंक मजबूत होकर 36,408.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी भी 44 अंकों की तेजी के साथ 10,850 के पार कारोबार कर रहा है। शुक्रवार के कारोबार में मेटल शेयरों में भारी गिरावट दिखने को मिल रही है।
अंतरिम बजट से पहले की सतर्कता तथा अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से रुपया शुक्रवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में नौ पैसे कमजोर होकर 71.17 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा अंतरिम बजट से पहले की अनिश्चितताओं तथा कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से रुपये पर दबाव देखा गया।
वित्तमंत्री पीयूष गोयल दिन में 11 बजे लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करने वाले हैं। रुपया 71.08 पर खुला लेकिन कुछ ही देर में गिरकर 71.17 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। गुरुवार को रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 71.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।