भोपाल- इंजीनियरिंग के प्रति विद्यार्थियों का रुझान कम हुआ है। इसकी वजह से प्रदेश के इंजीनियिरंग कॉलेजों की 60 फीसदी सीटें खाली हैं। प्रदेशभर में 23 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो गए हैं। विस के बजट सत्र में सोमवार को ये जानकारी तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने दी। वह विधायक यशपाल सिसौदिया के सवाल का जवाब दे रहे थे।
भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से अनुमति लेकर 2014 में इंदौर उज्जैन संभाग के 17 इंजीनियिरंग और दो पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 35 नए संकाय शुरू किए गए। एक साल बाद 2015 में 23 कॉलेज बंद होने की स्थिति में पहुंच गए। ये कॉलेज न काउंसिलिंग में शामिल हुए और न ही बंद करने के नोटिस पर अनापत्ति आवेदन दिया। उन्होंने माना इसको लेकर सरकार चिंता में है और इस पर 4 जनवरी 2017 को परिचर्चा कर कुछ सुझाव लिए गए हैं।
जिन कॉलेज में 30 फीसदी से कम प्रवेश हुआ, वहां के विद्यार्थियों को उनके पसंद के कॉलेज में प्रवेश दिया जाए।
हर छह महीने में इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों के लिए वर्कशॉप हो।
विद्यार्थियों की कॉलेज में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
अप्रैल 2017 में प्रदेश स्तर पर जॉब फेयर आयोजित किए जाएं।
आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों की फीस और प्रतिपूर्ति राशि का अंतर खत्म किया जाए।
हालांकि इस स्थिति लिए सरकार ने प्रदेश में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम और शिक्षा के स्तर पर कमजोर आंकने से इंकार कर दिया। उनका कहना है विद्यार्थियों की रुचि अन्य पाठ्यक्रमों की ओर रहा इसलिए विद्यार्थियों की संख्या कम रही।
सबसे ज्यादा सात कॉलेज बंद हुए ग्वालियर में
इंदौर:
इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
मंदसौर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
जगतगुरु दत्तात्रेय कॉलेज टेक्नोलॉजी
महाकाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
भोपाल :
श्री इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
गार्गी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
मानसरोवर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
सुरभि ग्रुप इंस्टीट्यूशन्स
मेक्सिम इंस्टीट्यूट
माधव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय
जबलपुर
ओरिएंटल इंजीनियरिंग कॉलेज
एचएल अग्रवाल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, इटारसी
प्रीमियर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
ग्वालियर :
आईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन
मां केलादेवी इंस्टीट्यूट इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
कमलाकांत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
जीआईटीएस
बापू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मुरैना
लक्ष्मीनारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
– एनआरआई इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी एंड साइंस [एजेंसी]