बुराहनपुर: एक सड़क हादसे में नेपानगर से महाराष्ट्र जा रही बरात दुर्घटना का शिकार हो गई ।एक ट्रैक्टर और आईसर की भिड़ंत में बारातियों से भरी आईसर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार आईसर पलटने से 15 से 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं ।उन सभी घायलों का बुरहानपुर के जिला अस्पताल मे इलाज किया जा रहा है।
बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरोला अंबाडा के बीच शादी में जा रही बारातियों से भरी आईसर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली और आईसर में भिड़ंत इतनी जोरदार थी आईसर असंतुलित होकर एक खेत में जाके पलटी खा गई। इस दुर्घटना में लगभग 15 से 20 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए यह सभी लोग नेपानगर के निवासी हैं जो बारात में महाराष्ट्र के मलकापुर जा रहे थे एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया है।
ईटों से भरी थी ट्रैक्टर ट्राली
आईसर में सवार एक घायल ने बताया कि वह लोग एक बारात में नेपानगर से मलकापुर जा रहे थे । बीच में एक ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली तेज गति से आकर आयशर से टकरा गई ।जिसके कारण आईसर चालक का संतुलन बिगड़ गया और एक खेत के पास आईसर पलट गई। घायल ने बताया कि बरात में 25 से 30 लोग शामिल थे जो सभी आईसर में सवार थे। इसमें से लगभग 15 लोगों के घायल होने के बाद में जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।