बुरहानपुर [ TNN] बुरहानपुर के आजादनगर इलाके में कई कब्रस्तान पर भू माफियाओं की नजर लग गई है, इन कथित भूमाफियाओं ने सांठगांठ कर सरकारी रिकॉर्ड में कब्रस्तान की जमीनों को अपने नाम चढाकर जमीनों को बेचने व कॉलोनी काटने का काम शुरू कर दिया है इसके लिए कब्राों को जलाने व तोडने से भी गुरेज नहीं कर रहे है जिससे अब कब्रास्तान में आए दिन शव यात्रा में आने वाले लोग जली कब्राो को देख आक्रोशित हो रहे है।
बुरहानपुर के आजादनगर क्षेत्र में स्थित कब्रस्तान और औकाफ की जमीनों को लेकर आए दिन विवाद होना आम हो गया है, दरअसल शहर के कुछ कथित भूमाफियाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ करके कब्रास्तानों व वक्फ की संपत्तियों के रिकॉर्ड में हेरफेर कर जमीनें अपने नाम करा ली है और इन जमीनों को मनमाफिक तरीके से जमीनें बेचकर चांदी काट रहे है और जो लोग इन से जमीन खरीद रहे है वह बेरोकटोक इस अवैध कॉलोनिया काट रहे है जब कब्रास्तानों पर शव यात्रा लेकर आने वाले शव यात्री कब्राों को टूटी व जली देखते है उनका आक्रोशित होना स्वाभाविक है।
ऐसे ही एक मामले में आजादनगर स्थित एमागिर्द कब्रस्तान में आबिद नवाब नामक व्यक्ति ने प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ कर रिकॉर्ड में अपने नाम पर जमीन करा ली है इसका प्रकरण वक्फ बोर्ड भोपाल में विचारधीन है बावजूद इसके लोगों का आरोप है आबिद नवाब बाले बाले कब्रास्तान की जमीन को बेच रहा है उन पर आरोप है वह कब्राो को प्लाट काटने के लिए सुनियोजित ढंग से जला और तोड रहा है लोगों ने प्रशासन से इस मामले में दखल देने की मांग की है।
मौके पर पहुची पुलिस कब्रों को जलाने व तोडने की बात से साफ इंकार कर रही है पुलिस का कहना है इससे पहले यहां विवाद हो चुका है और जब जब इस कब्रस्तान में शव यात्रा आती है तो किसी प्रकार विवाद ना हो लिहाजा ऐहतियातन पुलिस तैनात कर दी जाती है।
रिपोर्ट -जफ़र अली