पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी खालिस्थान मूमेंट से कनेक्टेट है इस तरह का इनपुट हमें जनवरी में मिला था। उसपर हमने दबिश देकर उस समय 21 देसी कट्टे पकडे थे। उस समय यह दो आदिवासियों को सामने रख कर देसी कट्टे बेच रहे थे उन्हें भी हमने गिरफ्त में ले लिया था।
बुरहानपुर : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से पुलिस ने एक खालिस्तानी समर्थक को गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा है कि यह लंबे समय से क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाय में संलिप्त था। पुलिस इस पर 7 माह से नजर रख रही थी। लंबी लुकाछिपी के बाद आखिरकार यह पुलिस के हथ्थे चढ़ ही गया।
पुलिस गिरफ्त में आए खालिस्तानी समर्थक का नाम आसन सिंह पिता गोपाल सिंह बताया जा रहा हैं। यह खरगोन जिले के भगवानपूरा का रहने वाला हैं। फ़िलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया है अब उससे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए खालिस्तानी समर्थक से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बुरहानपुर पुलिस ने जनवरी में शिकारपुरा थाना अंतर्गत अवैध हथियारों की सप्लाय करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा था। अवैध हथियारों की इस सप्लाय में तीन आरोपी तो पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे लेकिन चौथा आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया था।
बुरहानपुर पुलिस के मुताबिक उन्हें इनपुट मिला था की चौथा आरोपी आसन सिंह खालिस्तानियों के संपर्क में हैं तभी से पुलिस उसपर नजर बनाए हुए थी। पुलिस को जब पुख्ता प्रमाण मिले तो 31 जुलाई को बुरहानपुर पुलिस ने आसन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
बतादें कि बुरहानपुर के थाना शिकारपुरा में एक अपराध दर्ज हुआ था जिसमें 21 देसी कट्टे पकड़े गए थे। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 25(1)(a), 25(1)(b) arms act में मामला दर्ज किया था इस मामले में तीन आरोपियों की पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन आरोपी आसन सिंह पिता गोपाल सिंह भोंड सिकलीगर, उम्र 22, निवासी सतीपुरा, थाना भगवानपूरा जिला खरगोन तभी से फरार चल रहा था।
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी खालिस्थान मूमेंट से कनेक्टेट है इस तरह का इनपुट हमें जनवरी में मिला था। उसपर हमने दबिश देकर उस समय 21 देसी कट्टे पकडे थे। उस समय यह दो आदिवासियों को सामने रख कर देसी कट्टे बेच रहे थे उन्हें भी हमने गिरफ्त में ले लिया था। लेकिन उस समय यह लोग भाग निकले थे। उसमे से एक आरोपी जिसका नाम नरेंद्र निहंग सिकलीगर उसको हमने कुछ दिन बाद ही पकड़ लिया था लेकिन इस पुरे मामले का मास्टर माइंड आसन सिंह सिकलीगर 31 जुलाई को हमारे हथ्थे चढ़ा। हमने उसकी एक दिन की पीआर ली थी आज फिर से उसकी पीआर बढ़ाने के लिए उसे कोर्ट पेश करेंगे।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि आसन सिंह खरगोन जिले के भगवानपुरा का रहने वाला है लेकिन इसकी रिश्तेदारी बुरहानपुर के सिकलीगर बहुल पचोरी गांव में हैं।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा की अभी तक की पूछताछ में उसने कुछ राज उगले है हमने फिर से उसे पीआर पर मांगा है आगे और पूछताछ करेंगे उसे और भी बड़े खुलासे होने की सम्भावना है।