खंडवा : खंडवा बुरहानपुर के लोकप्रिय सांसद madhya pradesh भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के ग्रह ग्राम शाहपुर में उनकी पूरी विधि विधान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई अंतिम यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जबलपुर सांसद राकेश सिंह मंत्री उषा ठाकुर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित कहीं दिग्गज शामिल हुए इससे पहले सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का दिल्ली के मेदांता अस्पताल से एयर एंबुलेंस के जरिए उनका पार्थिव शरीर भोपाल लाया गया उसके बाद सड़क मार्ग से शव को ग्रह ग्राम शाहपुर लाया गया नंदू भैया का शव शाहपुर पहुंचा क्षेत्रवासियों का अंतिम दर्शन के लिए तांता लग गया दोपहर में शिवराज सिंह चौहान के पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले नंदकुमार सिंह चौहान के परिवार को ठ सांत्वना दी उसके बाद उसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नंदू भैया की शॉप पर बीजेपी का ध्वज लगता है पुष्प अर्पित किए थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद फूलों से सजी गाड़ी में नंदू भैया के शव को रखा गया जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया अन्य मंत्री सवार हुए शाहपुर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नंदकुमार सिंह चौहान जी के खेत में अंतिम संस्कार किया गया इससे पहले पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने भी यहां पहुंच कर पुष्प अर्पित करके नंदू भैया को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्र मंत्री प्रल्हाद पटेल थावर चंद गहलोत सहित भाजपा संगठन के बड़े पदाधिकारियों और मध्यप्रदेश शासन के अनेक मंत्रियों ने आज खंडवा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान को अंतिम विदाई दी। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। नंद कुमार सिंह चौहान का अंतिम संस्कार उनके नि खेत में किया गया। उनके पुत्र हर्षवर्धन चौहान ने मुखग्नि दी।
इस से पहले उनके उनकी अंतिम यात्रा घर से प्रारंभ हुई और 5 किलोमीटर पैदल चलते हुए खेत में पहुंची नगर भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में आसपास के छेत्र के लोग मौजूद थे और नंद कुमार सिंह चौहान अमर रहे के नारे लगाते रहे। अंतिम संस्कार स्थल पर भी केंद्र और राज्य सरकारों के बड़े मंत्रियों संगठन के पदाधिकारियों ने उने पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम विदाई दी ।
इस मौके पर केंद्री कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान ने नगर पंचायत अध्यक्ष से लेकर लोकसभा तक लंबा सफर तय किया। वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। उनके निधन से प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी राजनीति में एक रिक्त ता आ जाएगी।
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता थे। वह मेरी माता जी के साथ भी सांसद रहे हैं ।मेरे उनसे पारिवारिक संबंध रहे हैं । उनके जाने से प्रदेश की राजनीति में शून्यता आ आएगी । उनकी अंतिम यात्रा में आसपास के जिलों और महाराष्ट्र से भी बड़ीसंख्या में लोग मौजूद थे।