नई दिल्ली: हनीप्रीत इंसा ने सोमवार को ही अंतरिम जमानत को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था। हनीप्रीत के वकील प्रदीप कुमार आर्य ने इस बात की जानकारी दी थी और दावा किया था कि वो दिल्ली में ही है। प्रदीप कुमार ने यह भी कहा था कि हनीप्रीत इंसा उनके दफ्तर आई थी और याचिका पर हस्ताक्षर किया था।
इसी बीच प्रदीप कुमार के दफ्तर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है जिसमें एक महिला बुर्का पहने उनके दफ्तर से बाहर निकलती दिख रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बुर्का में वो महिला हनीप्रीत ही है। हरियाणा पुलिस को इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
Haryana Cops examine a CCTV footage, Burqa-clad women caught on camera is Honeypreet Insan or not? #HoneypreetInHiding pic.twitter.com/KjqWKpTUDu
— TIMES NOW (@TimesNow) September 26, 2017
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काले रंग के कपड़े और स्कार्फ पहने एक महिला (जिसे हनीप्रीत बताया जा रहा है) काले रंग के कपड़े और स्कार्फ पहने दिखी है। इसके बाद उसकी तलाश में दिल्ली में छापेमारी हुई है। पुलिस ने ग्रेटर कैलाश और सीआर पार्क में छापेमारी की है। सुबह 7.30 बजे ग्रेटर कैलाश स्थित डेरा के आश्रम में पुलिस ने छापा मारा, लेकिन यहां हनीप्रीत नहीं मिली। यहां के केयर टेकर आरके मलहोत्रा से पुलिस की टीम ने हनीप्रीत के बारे में पूछताछ की है।